Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, January 10, 2025

पीएम संग परीक्षा का तनाव दूर करने को रिकार्ड 2.5 करोड़ छात्र पंजीकृत

 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग परीक्षा का तनाव दूर करने के वार्षिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रिकॉर्ड 2.5 करोड़ छात्रों ने पंजीकरण करवाया है। 'परीक्षा पे चर्चा' (पीपीसी) के आठवें संस्करण के लिए भारत और विदेशों से अभी तक कुल 2.79 करोड़ पंजीकरण हुए हैं। इसमें 2.5 करोड़ छात्र, 3,99,597 अभिभावक और 16,46,365 शिक्षक शामिल हैं। इस वार्षिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग 14 फरवरी तक माईजीओवीडॉटइन पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।




केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 'परीक्षा पे चर्चा वार्षिक कार्यक्रम अब सीखने और जश्न के पर्व में परिवर्तित होकर एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बन गया है। कार्यक्रम के दौरान परीक्षा का तनाव दूर करने के साथ परीक्षाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रोत्साहन दिया जाता है। शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्कूल


शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से हर वर्ष पीपीसी आयोजित किया जाता है।


राष्ट्रीय युवा दिवस से लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर कार्यक्रम : पीपीपी के तहत स्कूलों में 12 से 23 जनवरी तक कई प्रतियोगिताएं व कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दरअसल, 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस से कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आगाज होगा।


जो 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती तक चलेंगे। इसमें स्वदेशी खेल प्रतियोगिताएं, मैराथन दौड़, मीम व पोस्टर प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, योग और ध्यान सत्र, प्रेरणादायक फिल्मों का प्रदर्शन, मानसिक स्वास्थ्य कार्यशालाएं और परामर्श सत्र समेत कविता/गीत/प्रदर्शन आदि शामिल है। इसका मकसद पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों के समग्र विकास को बढ़ाना है।

पीएम संग परीक्षा का तनाव दूर करने को रिकार्ड 2.5 करोड़ छात्र पंजीकृत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link