Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, January 10, 2025

डीएलएड में प्रवेश के लिए दूसरा चक्र पूरा, 41924 सीटें आवंटित

 प्रयागराज : डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड)- 2024 में प्रवेश प्रक्रिया के तहत सीट आवंटन के दूसरे चक्र के बाद कुल 41,924 सीटें आवंटित हो गईं। इसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 8,244 तथा निजी प्रशिक्षण संस्थानों की 33,680 सीटें हैं। प्रदेश के संस्थानों की कुल 2,26,475 में से रिक्त रह गईं 1,92,795 सीटों के आवंटन की प्रक्रिया मेरिट क्रम में गुरुवार से शुरू हो गई।



उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने स्टेट रैंक के क्रम में सीट आवंटन का दूसरा चक्र गुरुवार को पूरा होने के बाद अब तक आवंटित सीटों का आकड़ा जारी किया है। इस तरह डायट संस्थानों


में कुल 2356 सीटें रिक्त हैं, जिनके तीसरे चक्र में आवंटित हो जाने का अनुमान है। तीसरे चक्र में 1,00,001 से 2,40,000 रैंक तक वाले अभ्यर्थी संस्थान का विकल्प 14 जनवरी तक भर सकेंगे। इनके साथ वह अभ्यर्थी भी विकल्प भर सकेंगे, जिन्हें पूर्व की मेरिट क्रम में विकल्प न भर पाने के कारण सीट आवंटित नहीं हो पाई है। विकल्प भरने की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत सीट आवंटित की जाएगी। सीट आवंटन के क्रम में सभी अभ्यर्थियों को आवंटित संस्थान में 20 जनवरी तक अभिलेख सत्यापन कराने के साथ प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

डीएलएड में प्रवेश के लिए दूसरा चक्र पूरा, 41924 सीटें आवंटित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link