Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, January 11, 2025

प्रधानाचार्य हत्याकांड में 50 हजार का इनामी शूटर दिल्ली से गिरफ्तार, बदला लेने के लिए रची थी हत्या की साजिश

 ज्ञानपुर। नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हत्याकांड में जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। घटना में शामिल 50 हजार के इनामी शूटर आमिर को पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट के पास से से गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस टीम ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उसे आ रही है। घटना में पांच आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।




भदोही कोतवाली के अमीलौरी निवासी नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह की बीते 21 अक्तूबर 2024 को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद पूरे जिले में सनसनी मच गई थी।




करीब 10 दिनों के अंदर पुलिस ने


मुठभेड़ में दो बदमाशों फाफामऊ निवासी शकील और प्रयागराज के आशीष को गिरफ्तार कर लिया था।




उसके बाद उनकी निशानदेही और पूछताछ के आधार पर प्रयागराज के चिल्ला शिवकुटी निवासी मास्टरमाइंड सौरभ सिंह समेत तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गई, हालांकि शूटरों की तलाश में पुलिस टीमें लगी रहीं।


करीब दो महीने से अधिक समय बाद पुलिस टीम को सफलता हाथ


लगी। 50 हजार के इनामी शूटर आमिर को दिल्ली से पुलिस ने धर दबोचा।




अब पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली से जिले के लिए रवाना हो गई है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि प्रधानाचार्य हत्याकांड में 50 हजार के इनामी शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पांच अन्य आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं।



बदला लेने के लिए रची थी हत्या की साजिश


27 साल पहले पिता की हत्या का बदला लेने के लिए प्रयागराज के चिल्ला शिवकुटी निवासी सौरभ सिंह ने प्रयागराज के ही रूदापुर, फाफामऊ निवासी मो. कलीम के साथ मिलकर भाड़े के शूटरों से प्रधानाचार्य की हत्या कराई थी। 12 दिसंबर 1997 में हत्याकांड के मास्टरमाइंड सौरभ सिंह के पिता अजय बहादुर सिंह की ज्ञानपुर नहर के पास हत्या कर दी गई थी। जिसमें योगेंद्र सिंह और उनके छोटे भाई अनिल सिंह आरोपी थे। हालांकि बाद में वे कोर्ट से बरी हो गए थे।


प्रधानाचार्य हत्याकांड में 50 हजार का इनामी शूटर दिल्ली से गिरफ्तार, बदला लेने के लिए रची थी हत्या की साजिश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link