Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, January 25, 2025

69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का निदेशालय पर प्रदर्शन,

 69 हजार शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की मांग को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी शनिवार को निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय के सामने प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों की जिद पर पुलिस ने स्कूल शिक्षा महानिदेशक से मुलाकात कर वार्ता करायी। इसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों को आलमबाग स्थित इको गार्डन धरना स्थल भेज दिया।



अमरेंद्र पटेल के नेतृत्व में अभ्यर्थी शनिवार सुबह निदेशालय पहुंचकर धरने पर बैठे गए। अभ्यर्थियों ने प्रतिनिधि मण्डल ने स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा से भेंटकर मांग पत्र सौंपा। उन्होंने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया कि 11 फरवरी की सुप्रीम कोर्ट में मामले की तारीख लगी है। विभाग की ओर से जल्द सुनवाई के लिये सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया जाएगा। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि चार वर्ष से अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र के लिये भटक रहे हैं। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गठित कमेटी की जांच रिपोर्ट और हाईकोर्ट का फैसला अभ्यर्थियों के पक्ष में हुआ है। फिर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने में सरकार ने हीलाहवाली की। अभ्यर्थी आंदोलन के माध्यम से सरकार से मांग कर रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट में जल्द से जल्द सुनवाई हो और मामले का निस्तारित हो।

69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का निदेशालय पर प्रदर्शन, Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link