आदेश: शीतलहर के कारण जिले में नर्सरी से कक्षा-8 तक के समस्त बोर्डो के समस्त विद्यालयों में दिनांकः 21 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित
दिनांकः 18 जनवरी 2025
• जिलाधिकारी महोदया मीरजापुर के आदेश के अनुपालनभेजनपद में तापमान के निरन्तर गिरावट एवं अत्यधिक ठण्ड के कारण उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय / मान्यता प्राप्त/अशासकीय सहायता प्राप्त नर्सरी से कक्षा-8 तक के समस्त बोर्ड (यू०पी०बोर्ड / सी०बी०एस०ई० / आई०सी०एस०ई०) के समस्त विद्यालयों में दिनांकः 21 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त अवधि मेंशैक्षिक कार्य स्थगित रहेगा। परन्तु समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य कर्मी विद्यालय प्रातः 10:00 बजे से 3:00 बजे तक उपस्थित रहकर डी०बी०टी०, यू-डायस, अपार आई०डी० व अन्य राजकीय कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगें।
उपरोक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।