Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, January 2, 2025

आज से बदलेगा मौसम, छटेगा कोहरा

 लखनऊ। प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से बृहस्पतिवार के बाद मौसम फिर से करवट लेगा। तेज हवाओं की वजह से प्रदेश में कोहरा छटेगा और धीरे- धीरे धूप खिलने की परिस्थितियां बनेंगी। हवा का रुख बदलने से अगले दो से तीन दिनों में दिन के तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इससे कड़ाके की सर्दी, घने कोहरे और गलन से राहत मिलेगी। वहीं मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को तराई समेत प्रदेश के 23 से ज्यादा जिलों में शीतलहर की भी चेतावनी जारी की है।



आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि मौसम के बदलाव के बीच अब उत्तर के पहाड़ों की ओर से आ रही हवा का रुख बदलेगा। पछुआ के साथ दक्षिण की हवा भी शामिल होने से दिन व रात के तापमान में हल्की बढ़त के साथ कोहरा छटेगा और धूप खिलने की परिस्थितियां बनेंगी। अगले दो से तीन दिन में रात के पारे में 2 से 4 डिग्री और दिन के पारे में 4 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी के आसार हैं। वहीं बुधवार को 6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ मेरठ सबसे ठंडा रहा।


यहां है शीत दिवस होने की संभावना : श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में।

आज से बदलेगा मौसम, छटेगा कोहरा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link