Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, January 5, 2025

परीक्षा के दबाव से बचने को नियमित पढ़ाई करें: वैष्णव

 नई दिल्ली, । रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को छात्रों से कहा कि परीक्षा के दौरान तनाव से बचने के लिए नियमित अध्ययन करें। वैष्णव ने यह बातें यहां एनडीएमसी द्वारा आयोजित एग्जाम्स वॉरियर आर्ट फेस्टिवल में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान कही।



इस दौरान वहां पर प्रधानमंत्री का एक रिकॉर्डेड संदेश छात्रों को सुनाया गया। संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों से कहा कि कुछ बनने के लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय, हमें कुछ करने के सपने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, क्योंकि जब आप ऐसा करेंगे, तो आपको कभी भी परीक्षाओं का दबाव महसूस नहीं होगा। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘एग्जाम वारियर्स’ के संदेशों से प्रेरित होकर लगभग 4,000 छात्रों ने अपने विचार साझा किए। इस कार्यक्रम में विकलांग विद्यार्थियों ने भी भाग लिया।

परीक्षा के दबाव से बचने को नियमित पढ़ाई करें: वैष्णव Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link