Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, January 30, 2025

परिषदीय स्कूलों से विद्युत लाइन को निजी खर्चे पर हटवाएगा बेसिक शिक्षा विभाग

 हाथरस, जिले के 116 परिषदीय विद्यालयों के ऊपर होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तारों को अब बेसिक शिक्षा विभाग अपने खर्चे पर हटवाएगा। बेसिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अब तक यह मामला बिजली और बेसिक शिक्षा विभाग के बीच अटका हुआ था।




जिले के 116 परिषदीय विद्यालयों के नजदीक या ऊपर होकर बिजली की हाइटेंशन लाइन गुजर रही हैं या विद्यालयों के परिसर में ट्रांसफाॅर्मर रखे हुए हैं। इससे इन विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की जान पर खतरा मंडराता रहता है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने इन तारों को हटवाने की कवायद शुरू की थी। इन्हें हटवाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग लगातार बिजली विभाग से पत्राचार करता रहा। इसके बावजूद बात इस कार्य पर होने वाले खर्च पर आकर अटक गई।



अब निदेशक बेसिक शिक्षा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि विभाग परिषदीय विद्यालयों से इन तारों को अपने खर्चे पर हटवाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती का कहना है कि शासन के आदेश के क्रम में जल्द ही इन विद्यालयों के आसपास से विद्युत लाइन हटवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

परिषदीय स्कूलों से विद्युत लाइन को निजी खर्चे पर हटवाएगा बेसिक शिक्षा विभाग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link