Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, January 8, 2025

यूपी बोर्ड के विद्यार्थी दिलचस्प तरीके से पढ़ सकेंगे अंग्रेजी

 प्रयागराज। प्रयागराज के आंग्ल भाषा शिक्षण केंद्र ने शिक्षण अंग्रेजी भाषा शिक्षण के लिए कक्षा नौ से 12 तक के लिए चार टीचर्स गाइड बनाई हैं। इनकी मदद से शिक्षक अंग्रेजी भाषा के विभिन्न हिस्सों को सुगमता, नवीनता व दिलचस्पी के साथ विद्यार्थियों को पढ़ा सकेंगे।




माध्यमिक स्तर पर अंग्रेजी विषय के शिक्षण में आ रहीं समस्याओं व शिक्षकों ने मांग उठाई थी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव व आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ. स्कंद शुक्ला के लेखन समूह में असिस्टेंट प्रोफेसर केंद्रीय विद्यालयों के शिक्षक ईएलटीआई प्रयागराज हैं शामिल


दिशा-निर्देशन में इनका निर्माण किया गया है। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए एनसीईआरटी की किताबों को शामिल किया है। ये अभी तक पढ़ाई जा रहीं किताबों से एकदम अलग हैं।



गाइड के लेखन समूह में असिस्टेंट प्रोफेसर, केंद्रीय विद्यालयों के शिक्षक, ईएलटीआई प्रयागराज और डायट रामपुर व मुरादाबाद में कार्यरत प्रवक्ता शामिल रहे। गाइड के प्रति शिक्षकों की समक्ष को विकसित करने के उद्देश्य से प्रदेश के प्रत्येक जनपद के अंग्रेजी भाषा के तीन-तीन सहायक अध्यापकों व प्रवक्ताओं के लिए आंग्ल भाषा शिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण भी संचालित किया जा रहा है।


लेखन समूह में शामिल डायट रामपुर के प्रवक्ता शावेज लतीफ ने इसे अपने 16 वर्ष के शैक्षिक कॅरिअर की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया

यूपी बोर्ड के विद्यार्थी दिलचस्प तरीके से पढ़ सकेंगे अंग्रेजी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link