Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, January 7, 2025

स्थानांतरण समायोजन आदेश पर शिक्षामित्रों ने जताई खुशी

 डुमरियागंज, क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्र का अब दूसरे जनपद व अपने जिले की ग्राम सभा, ग्राम पंचायत, वार्ड के किसी भी विद्यालय पर तबादला हो सकेगा। जिसका शासनादेश प्रमुख सचिव की ओर से शुक्रवार देर शाम जारी होने के बाद डुमरियागंज क्षेत्र के शिक्षामित्रों ने खुशी जताते हुए सरकार से मानदेय बढ़ाने की मांग की है।



डुमरियागंज क्षेत्र के सेमुआडीह, हल्लौर, भटंगवा तिलगडिया, सिकहरा, अरनी, बेवा, महुआरा,वासा दरगाह, बयारा आदि गांवों में परिषदीय विद्यालय संचालित है। जहां पर एक महिला, एक पुरुष शिक्षामित्र कार्यरत हैं। इनमें से अधिकांश लोग समायोजन प्रकिया के तहत स्थाई हो गए थे। कोर्ट द्वारा समायोजन निरस्त होने के बाद उसी में बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जिनका विवाह गैर जनपद या फिर जिले की दूसरे तहसील में होने के कारण मायके में रहकर ड्यूटी कर रही थी।


इसके लिए संघ लगातार सरकार से ट्रांसफर नीति लाने की मांग कर रहा था। शुक्रवार शाम को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुन्दरम ने मूल विद्यालय में स्थानांतरण, समायोजन का शासनादेश जारी कर दिया है। रविवार को क्षेत्र की वर्तिका गुप्ता, पूनम मार्या, दीपमाला श्रीवास्तव, अंजलि पांडेय, दीपनारायण, अजीमुद्दीन खां, जया श्रीवास्तव, अवधेश पांडेय, शशिलता, सफीउल्लाह आदि ने सरकार के इस क़दम की सराहना की है। साथ ही बेहतर जीवकोपार्जन के लिए संतोषजनक मानदेय बढ़ाने की मांग की है।


स्थानांतरण समायोजन आदेश पर शिक्षामित्रों ने जताई खुशी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link