Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, January 8, 2025

बेसिक शिक्षा मंत्री से परिषदीय विद्यालयों में सामान्य तबादला प्रक्रिया शुरू करवाने की मांग

 लखनऊ। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह से उनके निवास पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने साल 2012, 2013, 2016 और 2020 की भांति सामान्य तबादला प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।



एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने इसके साथ ही जिले के अंदर भी सामान्य तबादले (विकास खंड स्तर पर) की स्थानांतरण नीति जारी करने की मांग की है। उन्होंने मंत्री को बताया कि परस्पर तबादले में काफी शिक्षक जोड़ा (पेयर) न बना पाने के कारण तबादले से वंचित रह जाते हैं। ऐसे कई शिक्षक तो 10 साल से भी ज्यादा से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में विभाग को इनके बारे में भी सोचना चाहिए। उन्होंने बताया कि मंत्री ने इस पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। विनय सिंह ने मंत्री से यह भी कहा कि परिषदीय विद्यालयों में जिले के अंदर व एक से दूसरे जिले में तबादले के लिए जारी शासनादेश के क्रम में प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाए। प्रतिनिधिमंडल में दिनेश सिंह, सौरभ चतुर्वेदी, मनोज यादव, उदय प्रताप सिंह, रूपम सलूजा आदि शामिल थे।

बेसिक शिक्षा मंत्री से परिषदीय विद्यालयों में सामान्य तबादला प्रक्रिया शुरू करवाने की मांग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link