Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, January 5, 2025

परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश में टीवी चैनलों पर शैक्षिक वीडियो का प्रसारण, बीएसए ने सभी बीईओ को दिए यह निर्देश

 पीलीभीत। परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए डीटीएच, डीडी फ्री डिश और डिश टीवी पर पीएम ई-विद्या के पांच चैनलों पर शैक्षिक वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं। कक्षा एक से बारहवीं तक के विद्यार्थी इन वीडियो को देखकर तैयारी कर सकते हैं। इस संबंध में बीएसए ने सभी बीईओ को निर्देश भी जारी किए हैं।




सभी खंड शिक्षाधिकारियों को जारी किए पत्र में बीएसए ने कहा कि यह वीडियो एक से 31 जनवरी तक प्रसारित किए जाएंगे। इसका कक्षा और विषयवार कार्यक्रम भी जारी हो गया है। इस कार्यक्रम और समय सारिणी को विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से साझा करें। विद्यार्थियों को वीडियो देखने के लिए प्रेरित भी करें, जिससे उनकी पढ़ाई बेहतर हो सके।




इन चैनलों पर हो रहा प्रसारण



आंगनबाड़ी, बाल वाटिका, कक्षा एक और दो के छात्रों के लिए डीडी पीएम ई-विद्या 173 पर वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं। इसी तरह चैनल डीडी पीएम ई-विद्या 174 पर तीन, चार और कक्षा पांच के लिए शैक्षिक वीडियो का प्रसारण किया जा रहा। कक्षा छह, सात और आठ के लिए चैनल नंबर 175, कक्षा नौ और 10 के लिए डीडी 176 पर वीडियो प्रसारित हो रहे। कक्षा 11 व 12 के लिए 177 नंबर चैनल पर वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं।

परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश में टीवी चैनलों पर शैक्षिक वीडियो का प्रसारण, बीएसए ने सभी बीईओ को दिए यह निर्देश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link