Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, January 20, 2025

"सभी परिषदीय विद्यालयों के लिए बनाई जाएगी" विद्यालय विकास योजना'

 लखनऊ, प्रदेश की सभी परिषदीय विद्यालयों का विद्यालय विकास योजना तैयार की जाएगी। इससे शिक्षा के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कार्ययोजना का निर्माण कराया जाएगा। इस संबंध में समग्र शिक्षा की राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम सर्कुलर जारी किया है, जिसमें सभी परिषदीय विद्यालयों का अगले तीन वर्ष क्रमशः 2025-26, 2026-27 एवं 2027-28 की विद्यालय विकास योजना तैयार कर कार्ययोजना बनाने को कहा गया है।



इसके तहत प्रत्येक वर्ष समीक्षा के आधार पर प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए विद्यालय विकास योजना को अद्यतन किया जाएगा। विद्यालय विकास योजना प्रारूप कुल 11 पृष्ठों का है। इसमें राज्य स्तर से विद्यालय विकास योजना का प्रारूप ई-मेल के माध्यम से (सॉफ्ट कॉपी) जिलों को प्रेषित किया जाएगा। साथ ही राज्य स्तर से विद्यालय विकास योजना के प्रारूप के डिजिटल कॉपी प्रेरणा पोर्टल पर डाटा एण्ट्री के लिए अपलोड की जाएगी। 31 जनवरी तक सभी जिलों को अपने प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों की विद्यालय विकास योजना को पूरा करना होगा।

"सभी परिषदीय विद्यालयों के लिए बनाई जाएगी" विद्यालय विकास योजना' Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link