Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, January 8, 2025

इन्सानों की तर्ज पर रोबोट को प्रशिक्षित करेगा कॉस्मोस

 जेन्सन हुआंग



लास वेगास। मशहूर


चिप निर्माता कंपनी एनवीडिया ने एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मॉडल 'कॉस्मोस' लॉन्च किया है, जो इन्सानों से सीखकर रोबोट और मशीनों को प्रशिक्षित करेगा। एपल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी ने लास वेगास में सालाना प्रौद्योगिकी सम्मेलन सीईएस- 2025 के दौरान कॉस्मोस फाउंडेशन मॉडल पेश किया। 


यह रोबोट व मशीनों को वास्तविक दुनिया से बातचीत का तरीका सिखाने के लिए डिजाइन किया गया है। खास बात है कि नए मॉडल को इन्सानों के चलने, हाथ हिलाने, चीजों में हेरफेर करने के दो करोड़ घंटे के वास्तविक फुटेज के आधार पर प्रशिक्षित किया गया है। इसका इस्तेमाल बहुत कम लागत में औद्योगिक रोबोट से लेकर अपने से चलने वाली कारों तक को प्रशिक्षित करने में किया जा सकता है। एनवीडिया के सीईओ जेन्सन हुआंग ने बताया, कॉस्मोस फोटो-रियलिस्टिक वीडियो बनाता है। कृत्रिम प्रशिक्षण डाटा बनाकर यह रोबोट और बिना ड्राइवर वाली कारों को वास्तविक दुनिया को समझने में मदद करेगा। ठीक उसी तरह जैसे विस्तृत भाषा मॉडल ने चैटबॉट को सहज भाषा में प्रतिक्रिया देने में मदद की

इन्सानों की तर्ज पर रोबोट को प्रशिक्षित करेगा कॉस्मोस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link