Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, January 12, 2025

शिक्षक भर्तियां न आने से अब डीएलएड प्रवेश के लिए नहीं मिल रहे प्रशिक्षु

 प्रतापगढ़ : डिप्लोमा इन

एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण के लिए प्रवेश प्रक्रिया आठ जनवरी से चल रही है। यह 20 जनवरी को पूरी होगी। इसमें प्रवेश के लिए प्रशिक्षु नहीं मिल रहे हैं। गत वर्ष भी सीटें खाली रह गई थीं। बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय द्वारा रिक्त सीटें सीधे प्रवेश से भरने का आदेश जारी किया था। इसके बावजूद सीटें खाली रह गई थीं।




सत्र 2024-26 में आनलाइन प्रवेश लिए जा रहे हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 20 जनवरी तक प्रथम चरण में प्रवेश किया जाएगा। वर्तमान में जनपद में डायट के अलावा कुल 82 डीएलएड के प्राइवेट कालेज हैं। इन संस्थानों को 20 जनवरी तक प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की सूचना वेबसाइट पर लाक करनी होगी, अन्यथा प्रवेश मान्य नहीं होगा। डीएलएड में पांच हजार व बीएड में दो हजार सीटें हैं।




बीएड में दो हजार सीटें हैं।प्राइवेट कालेजों में डीएलएड की फीस 82 हजार तथा बीएड की फीस 51 हजार है। जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि इसमें कुछ दलाल लग गए हैं, जो प्रशिक्षुओं से धनउगाही कर उन्हें कालेज आवंटित करा रहे हैं। इसकी शिकायत डीएम से की गई है।


गत वर्ष सीधे प्रवेश से भरी गई थीं खाली रह गई सीटें


गत वर्ष डीएलएड की रिक्त सीटों को शत-प्रतिशत भरे जाने के लिए शासन ने सीधे प्रवेश की अनुमति दी थी। दो-दो काउंसिलिंग के बाद भी आधी से अधिक सीटें खाली रहने से प्रशिक्षण संस्थानों की परेशानी बढ़ गई थी। सीधे प्रवेश का अवसर मिलने के बाद प्रशिक्षण संस्थानों ने राहत की सांस ली थी। फिर भी डायट में तो किसी तरह सीटें भर गई थीं।


डीएलएड प्रशिक्षण के लिए प्रवेश की प्रक्रिया आनलाइन चल रही है। पहले चरण में आठ जनवरी से शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया 20 जनवरी तक चलेगी। प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की सूचना वेबसाइट पर लाक करनी होगी, अन्यथा प्रवेश मान्य नहीं होगा। सीधे प्रवेश के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय द्वारा अभी कोई कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।


- रमेश कुमार तिवारी, प्राचार्य एवं उपशिक्षा निदेशक, जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान अतरसंड डायट

शिक्षक भर्तियां न आने से अब डीएलएड प्रवेश के लिए नहीं मिल रहे प्रशिक्षु Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link