Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, January 31, 2025

शिकंजा: शिक्षा विभाग का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, शिकायतकर्ता का कर रहे थे मानसिक उत्पीड़न

 बिजनौर। डीआईओएस कार्यालय के बाबू देवेन्द्र सिंह चौहान को एंटी करप्शन मुरादाबाद की टीम ने दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार लिया। देवेन्द्र सिंह ने आर्य कन्या इंटर कॉलेज नजीबाबाद के सस्पेंड चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राधेश्याम से उसकी बहाली के नाम पर रिश्वत मांगी थी।


एंटी करप्शन मुरादाबाद की टीम ने गुरुवार सुबह करीब 11 बजे ने डीआईओएस कार्यालय पर छापा मारा और 10 हजार की रिश्वत लेते हुए कार्यालय के प्रधान सहायक देवेंद्र सिंह चौहान को दबोच लिया। टीम उसको पकड़कर थाना कोतवाली शहर ले गई और घंटों पूछताछ की। देवेंद्र सिंह चौहान ने आर्य कन्या इटर कालेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी और करीब 80 हजार रुपये ले चुका था। शिकायतकर्ता राधेश्याम ने बताया कि देवेंद्र सिंह जीजीआईसी कार्यालय में प्रधान सहायक हैं और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में अटैचमेंट चल रहा है। देवेन्द्र कुमार 80 हजार किस्तों के रूप में ले चुके और 50 हजार की मांग कर रहे थे.




बिजनौर,। एंटी करप्शन मुरादाबाद की टीम द्वारा बाबू देवेंद्र सिंह चौहान को दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ने के बाद से डीआईओएस कार्यालय में हड़कंप मचा गया।




शिकायतकर्ता राधेश्याम ने कहा कि देवेंद्र कुमार की प्रबंधक से मिलीभगत थी और दवाब बनाकर मानसिक प्रताड़ित कर रहे थे। बताया कि देवेन्द्र कुमार 80 हजार किस्तों के रूप में ले चुके और 50 हजार की मांग कर रहे थे। गुरुवार को दस हजार रुपये देने थे। जिसके बाद एंटी करप्शन मुरादाबाद की टीम का दरवाजा खटखटाया। उनके कार्यालय में गया और दस हजार रुपये दे दिए। 500-500 के नोट थे। जैसे ही वह गिन रहे थे टीम ने आकर उन्हें दबोच लिया।




ये था मामला: राधेयश्याम आर्य कन्या इंटर कालेज नजीबाबाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। 20 अप्रैल 2022 को प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने झूठे आरोप लगाकर सस्पेंड करा दिया था। इसी के सम्बंध में पूर्व डीआईओएस ने जांच करा कर वेतन बहाली के आदेश कर दिए थे। जिसे लेकर मैनेजमेंट कोर्ट चला गया। इसके बाद कोर्ट ने डीआईओएस को आदेशित किया कि प्रकरण को पुन: संज्ञान में लेकर इनकी मदद की जाए तो डीआईओएस ने मेरे पक्ष में आदेश कर दिया। जब आदेश लेकर कार्यभार ग्रहण करने के लिए उपस्थित हुआ तो भी ज्वाइन नहीं कराया और मैनेजमेंट दोबारा कोर्ट चले गए। वेतन बहाली और ज्वाइन कराने के नाम पर बाबू देवेंद्र सिंह चौहान रिश्वत की मांग कर रहे थे।


साहब से तो बात करा दो


टीम ने जब बीएसए कार्यालय पर पहुंचकर प्रधान सहायक देवेन्द्र सिंह चौहान को रिश्वत लेते पकड़ा तो वह रोने लगा। रोते हुए कहा कि साहब से तो बात करा दो। वह एंटी करप्शन टीम की गाड़ी में बैठने से पहले डीआईओएस से बात करने के लिए मान मनोव्वल कर रहा था, लेकिन उनकी बात किसी ने नहीं सुनी।

शिकंजा: शिक्षा विभाग का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, शिकायतकर्ता का कर रहे थे मानसिक उत्पीड़न Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link