Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, January 21, 2025

नए एआरपी के चयन के लिए शिक्षकों से मांगे आवेदन

 लखनऊ। राजधानी में नए एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) की तैनाती के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आवेदन मांगे हैं। आवेदन फॉर्म lucknow.nic.in पर अपलोड किए गए हैं। विद्यालयों में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करने और अकादमिक क्रियाकलापों के उद्देश्य से नए एआरपी की तैनाती होगी। जो शिक्षक इसके लिए आवेदन करना चाहें, वह कर सकते हैं।



प्रत्येक ब्लाक से पांच विषयवार शिक्षकों का चयन किया जाएगा। शिक्षक आवेदन पत्र भरकर डाक से चार फरवरी तक बीएसए कार्यालय में भेज सकते हैं। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि निर्धारित समय के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। राजधानी में कुल 50 पद एआरपी के लिए स्वीकृत हैं। इसमें 46 पद 31 मार्च को खाली हो जाएंगे।




विषयवार शिक्षकों के 50 पदों के सापेक्ष 46 पर तैनात किए जाएंगे नए एकेडमिक रिसोर्स पर्सन


lucknow.nic.in पर अपलोड किए गए हैं आवेदन फॉर्म




विषयवार इस तरह बनेंगे एआरपी




विज्ञान विषय के 10 शिक्षक




गणित विषय के 10 शिक्षक




अंग्रेजी विषय के 10 शिक्षक




हिंदी विषय के 10 शिक्षक



सामाजिक अध्ययन के 10 शिक्षक


नए एआरपी के चयन के लिए शिक्षकों से मांगे आवेदन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link