Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, January 6, 2025

टैक्टर ट्रॉली से टकराई कार, प्रधानाध्यापक की मौत

 आंवला शाहबाद मार्ग पर रविवार को देर शाम एक कार ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। जिसमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।



तहसील फरीदपुर के गांव हरेला के प्रदीप गंगवार धनौरा गौरी के स्कूल में प्रधानाध्यापक थे। रविवार को वह किसी काम से कार से शाहबाद के पास रमपुरा गये थे। शाम को वापस आते समय संग्रामपुर के पास उनकी कार लकड़ी से भरी टैक्टर ट्राली से टकरा गई जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एंबुलेंस से रामनगर भेज दिया जहां से पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।



 आंवला- शाहबाद मार्ग पर एक कार लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई, जिसमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।


तहसील फरीदपुर के गांव हरेला निकसुआ के प्रदीप गंगवार उम्र 47 साल धनौरा गौरी के सरकारी जूनियर स्कूल में प्रधानाध्यापक थे। वह यहां पांच साल से तैनात थे। परिवार सहित आंवला में रहते थे। रविवार को वह कार से शाहबाद के गांव रमपुरा में दवा लेने गये थे। शाम को जब वह वापस लौट रहे थे, तभी उनकी कार आंवला- शाहबाद मार्ग पर संग्रामपुर के पास लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई, टक्कर आमने-सामने की थी, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े और उन्हें कार से खींचकर बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और एंबुलेंस से रामनगर पीएचसी भेज दिया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। ट्रैक्टर ट्राली का चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। सूचना पर मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजन भी रामनगर पहुंच गए। मृतक के तीन बच्चे हैं।

टैक्टर ट्रॉली से टकराई कार, प्रधानाध्यापक की मौत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link