Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, January 13, 2025

परिषदीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम होगा ऑनलाइन

 प्रतापगढ़। अब परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। शिक्षक के साथ अभिभावक भी विद्यार्थी कर परीक्षाफल ऑनलाइन एक वि लक पर देख सकेंगे।




निजी स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय विद्यालय भी लगातार हाईटेक हो रहे हैं। विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट बोर्ड, विज्ञान और कंप्यूटर लैब बनाने का कार्य शुरू है। जनपद के 2342 परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत कक्षा एक से आठ तक के करीब 2.29 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं।



साल में दो बार अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। परीक्षा परिणाम रिपोर्ट विद्यार्थियों को दिया जाता था। अनदेखी के चलते परीक्षा परिणाम रिपोर्ट गुम हो जाने से दाखिले में परेशानी होती थी। अब सभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम का




डेटा ऑनलाइन प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।


बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम प्रेरणा पोर्टल एप पर अपलोड किया जाएगा। विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता की वृद्धि के लगातार सार्थक प्रयास किया जा रहा है।

परिषदीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम होगा ऑनलाइन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link