Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, January 10, 2025

श्रमिकों के बच्चों के लिए खुला स्कूल

 महाकुम्भ। घुमंतू और श्रमिक समुदायों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अरैल क्षेत्र के सेक्टर 24 में विशेष विद्या कुंभ विद्यालय की शुरुआत गुरुवार को हुई। महाकुम्भ के दौरान यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और मजदूरों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से कक्षा एक से पांच तक की शिक्षण व्यवस्था की गई है। इन विद्यालयों में बच्चों को न केवल औपचारिक शिक्षा दी जाएगी, बल्कि नैतिक मूल्यों और रचनात्मक कौशल से भी सशक्त किया जाएगा।


बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के अनुसार, शिक्षा केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि समाज के विकास और समृद्धि का मूल आधार है। महाकुम्भ के माध्यम से इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है कि हर बच्चे को शिक्षा का अवसर मिलना चाहिए। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र देव मिश्रा, कैलाश सिंह, शिव अवतार सिंह आदि उपस्थित रहे।




विशेषताएं

1. नियमित कक्षाएं : महाकुम्भ के पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय सुचारू रूप से संचालित रहेंगे।




2. सर्वागीण विकासः बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल, कला, और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा।




3. निशुल्क सुविधाएं: सभी शिक्षण सामग्री, पाठ्य पुस्तकें और पोषणयुक्त भोजन बच्चों को निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।




4. संवेदनशील शिक्षण प्रक्रियाः बच्चों की शैक्षिक और भावनात्मक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

श्रमिकों के बच्चों के लिए खुला स्कूल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link