Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, January 20, 2025

Primary ka master: बाबू की मनमानी से फंसा शिक्षकों का भुगतान

 मुरादाबाद। माध्यमिक शिक्षा विभाग में तैनात एक बाबू की मनमानी के कारण पिछले एक वर्ष से शिक्षकों के एनपीएस व अन्य भत्तों का भुगतान नहीं हुआ है। इसकी वजह से शिक्षकों में भारी रोष है। डीआईओएस का कहना है कि संबंधित बाबू को नोटिस जारी किया गया है।


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात कर समस्याएं बताईं। कहा कि 2024-25 का 50 फीसदी और 53 फीसदी का एरियर एवं 24-25 का बोनस अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। जनवरी 2024 से किसी भी विद्यालय का एनपीएस का राजकीय अंश अभी तक खातों में नहीं पहुंचा है।


जीजी हिंदू इंटर कॉलेज के प्रवक्ता विमलेंद्र शर्मा सहित अन्य विद्यालयों के प्रोन्नति वेतनमान के 10 प्रकरण जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्रेषित किए गए थे लेकिन अभी तक प्रोन्नति वेतनमान समिति को प्रेषित नहीं किए गए हैं। अधिकारियों के आदेश के बाद भी बाबू ने एनपीएस संबंधी कार्यवाही नहीं की है। पदाधिकारियों का कहना है कि डीआईओएस ने आश्वासन दिया है कि फरवरी, मार्च, अप्रैल का एनपीएस तो दो दिन में खाते में हस्तांतरित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही 2024-25 का 50 फीसदी एवं 53 फीसदी का एरियर, महंगाई भत्ते का एरियर संबंधित शिक्षकों के विद्यालय में पहुंच जाएगा। इस दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. मेजर देवेंद्र सिंह, विमलेंद्र शर्मा, डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, शमशाद हुसैन, हरिशंकर भारती, जितेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, नासिर हुसैन आदि माैजूद थे। ब्यूरो

Primary ka master: बाबू की मनमानी से फंसा शिक्षकों का भुगतान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link