Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, January 18, 2025

UP School closed: शीत लहर और ठंड के प्रकोप को ‎देखते हुए जिलाधिकारी ने किया अवकाश 20 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

 आगरा, ‎जिलाधिकारी ने एक बार फिर स्कूलों का अवकाश बढ़ाया है। आठवीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया गया है। सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक और सभी सरकारी व निजी विद्यालय में 18 जनवरी को अवकाश रहेगा। 19 जनवरी का रविवार है। ऐसे में स्कूल अब 20 जनवरी को खुलेंगे। इसके साथ ही कहा गया है कि स्कूल अपने अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकेंगे। वहीं शिक्षक स्कूल प्रबंधन के निर्देशानुसार कार्य कर सकेंगे।




‎आठवीं तक के स्कूलों में 18 की छुट्टी


‎शीतलहर की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी बोर्डों के आठवीं तक के विद्यालयों का 18 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोड ने बताया कि आदेश के मुताबिक सभी राजकीय, शासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के स्कूल 18 जनवरी को बंद रहेंगे। 19 जनवरी का रविवार है। ऐसे में स्कूल अब 20 जनवरी को खुलेंगे। अवकाश की सूचना स्कूल प्रबंधन को अपने स्तर पर अभिभावकों को देनी होगी। इस दौरान अगर विद्यालय संचालित मिले तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।




‎बारिश के बाद ठिठुरन बढ़ी




‎आगरा में रुक-रुक कर हुई बारिश ने ठिठुरन भरी सर्दी का अहसास कराया। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान में आंशिक वृद्धि हुई लेकिन गलन से निजात नहीं मिली। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार अगले दो दिन घना कोहरा छा सकता है। बता दें मौसम का मिजाज 15 जनवरी को अचानक बदल गया। शहर में बादल, बारिश और कोहरे ने सर्दी की तीव्रता को बढ़ा दिया है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। इसके बाद भी अधिकतम तापमान सामान्य से 5.9 डिग्री नीचे रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा जो बुधवार के मुकाबले 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

UP School closed: शीत लहर और ठंड के प्रकोप को ‎देखते हुए जिलाधिकारी ने किया अवकाश 20 जनवरी को खुलेंगे स्कूल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link