Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, January 4, 2025

Weather update: यूपी में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का कहर, अभी इतने दिन जारी रहेगा; कई जिलों में बारिश के आसार

 उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड लोगों की कंपकंपी छुड़ा रही है। वहीं पूरब से पश्चिम तक छाया हुआ घना कोहरा अभी दो दिन और ऐसे ही बना रहने वाला है। बृहस्पतिवार को प्रदेश के लगभग 40 जिले घने कोहरे की चपेट में रहे।

मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल रविवार तक, दिन और रात के तापमान में आंशिक बढ़त के बाद सोमवार के बाद ठंड में फिर से इजाफा होगा। इसकी वजह एक और नया विकसित हो रहा पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है। तापमान में उतार चढ़ाव के बीच सोमवार को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और एनसीआर में बूंदाबांदी के आसार हैं।



तराई इलाकों में घने कोहरे की संभावना

बृहस्पतिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई के इलाकों में कड़ाके की ठंड के बीच घना कोहरा देखने को मिला। सुबह के वक्त कई जगहों पर दृश्यता 100 मीटर तक सिमट गई। इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार के लिए तराई के इलाकों में घने कोहरे की संभावना जताई है।

जारी रहेगा तापमान में उतार चढ़ाव

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि इधर दो तीन दिन, दिन और रात के तापमान में आंशिक बढ़त के बाद एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सोमवार से फिर से तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी। 6 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और एनसीआर में हल्की बारिश के आसार हैं।

 

पारा लुढ़ककर छह डिग्री पहुंचा

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की सुबह मध्यम कोहरे के साथ कंपाने वाली सर्दी महसूस की गई। बृहस्पतिवार की रात को पारा लुढ़ककर छह डिग्री के आसपास पहुंच गया। शुक्रवार को दोपहर बाद हुई गुनगुनी धूप से गलन से थोड़ी राहत हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन लखनऊ में कमोबेश मौसम ऐसा ही रहने वाला है।

Weather update: यूपी में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का कहर, अभी इतने दिन जारी रहेगा; कई जिलों में बारिश के आसार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link