Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, February 7, 2025

प्रदेश के 150 शिक्षक बनेंगे मास्टर ट्रेनर, विद्यालय प्रबंधन होगा बेहतर

 लखनऊ। प्रदेश में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षण व्यवस्था और संचालन को बेहतर बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग सभी 75 जिलों से 150 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित करेगा। यह राज्य स्तरीय प्रशिक्षण दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, लखनऊ में होगा।



तीन चरणों में होने वाले इस प्रशिक्षण के माध्यम से एसएमसी के प्रभावी संचालन पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। मार्च तक लगभग 20 लाख से अधिक प्रशिक्षकों की श्रृंखला तैयार होगी। विभाग की ओर से पहले बैच का प्रशिक्षण 11-12 फरवरी, दूसरे का 13-14 फरवरी, तीसरे का 17-18 फरवरी को किया जाएगा। इसमें अलग-अलग जिलों

के शिक्षक शामिल होंगे।


बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण पाने वाले मास्टर ट्रेनर अपने-अपने जिलों में ब्लॉक स्तर पर चयनित दो-दो अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। यह प्रशिक्षित शिक्षक आगे अपने ब्लॉक में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से सभी प्रधानाध्यापकों और विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) के अध्यक्षों को प्रशिक्षित करेंगे। इससे विद्यालय संचालन अधिक प्रभावी और सुचारू होगा


प्रदेश के 150 शिक्षक बनेंगे मास्टर ट्रेनर, विद्यालय प्रबंधन होगा बेहतर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link