प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वर्ष 2025 की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। आगामी परीक्षाओं के सुचारु आयोजन के मद्देनजर यूपी बोर्ड ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों की सूची मांगी है।
परीक्षा के दौरान इन केंद्रों की विशेष तौर पर निगरानी की जाएगी। यूपी बोर्ड हर साल परीक्षा से पहले ऐसे केंद्रों की सूची तैयार करता है, ताकि परीक्षा के दौरान इन पर अलग से नजर रखी जा सके। इसके अलावा निरीक्षण दल भी इन केंद्रों का विशेष रूप से दौरा करेंगे।