Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, February 5, 2025

जिले की ठंड में कमी के बाद स्कूलों के समय में बदलाव, अब 9 बजे से लगेंगी कक्षाएं

 बहराइच : जिले में ठंड एवं शीतलहर के कारण

पहले बदले गए स्कूलों के समय में अब संशोधन किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बहराइच द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार जनपद के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं अन्य बोर्ड (आईसीएसई/सीबीएसई आदि) के विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए नए समय सारणी लागू की जाएगी।



पूर्व में जारी आदेश के अनुसार, 23 जनवरी 2025 से स्कूलों का संचालन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया जा रहा था। अब मौसम में सुधार को ध्यान में रखते हुए, 5 फरवरी 2025 से कक्षाएँ प्रातः 9:00 बजे से सायं 3:00 बजे तक संचालित की जाएंगी।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आशीष कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों को निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना होगा.

जिले की ठंड में कमी के बाद स्कूलों के समय में बदलाव, अब 9 बजे से लगेंगी कक्षाएं Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link