लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में कक्षा नौ से 12 वीं के बच्चों से संवाद करेंगे। शहर के अपर प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों में कार्यक्रम के प्रसारण के इंतजाम किए गए हैं। बच्चे प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को सुनेंगे। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि सभी स्कूलों में प्रसारण और बच्चों के बैठने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।