Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, February 5, 2025

डिग्री कॉलेजों में बनेंगे कल्चरल क्लब

 लखनऊ। डिग्री कॉलेजों में पढ़ रही नई पीढ़ी को देश और उत्तर प्रदेश की संस्कृति, सभ्यता, विरासत से परिचित कराया जाएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग की ओर से प्रदेश भर के राजकीय और अनुदानित डिग्री कॉलेजों में कल्चरल क्लब की स्थापना की जाएगी। कल्चरल क्लब स्थापना की जिम्मेदारी भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय को दी गई है। इच्छुक डिग्री कॉलेज भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर निर्धारित प्रारूप डाउनलोड कर कल्चरल क्लब स्थापना के लिए 10 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।



कल्चरल क्लब स्थापना का लक्ष्य है कि विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के मध्यम से विद्यार्थियों को सांस्कृतिक धरोहरों के प्रति जागरूक करते हुए मंच प्रदान किया जाए।


डिग्री कॉलेजों में स्थापित किए जाने वाले कल्चरल क्लब का नाम किसी महापुरुष, साहित्यकार, कलाकार के नाम पर रखना होगा। डिग्री कॉलेज में कल्चरल क्लब की स्थापना करने वाले कॉलेज को 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।


भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. माण्डवी सिंह का कहना है कि युवाओं में संस्कृति, के प्रति चेतना जागरूक करने के लिए कल्चरल क्लब की स्थापना होगी।

डिग्री कॉलेजों में बनेंगे कल्चरल क्लब Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link