लखनऊ। राजधानी में सोमवार से पेट से कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल बच्चों को खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के एक से 19 वर्ष तक के 20,47,440 बच्चों को एल्बेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य है। जो बच्चे 10 फरवरी को दवा खाने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 14 फरवरी को दवा खिलाई जाएगी। खाली पेट दवा न खिलाएं। स्वास्थ्य कार्यकर्ता दवा सामने ही खिलाएंगे।