Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, February 1, 2025

जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा में आधी रात को दो शिक्षकों की फूंक दीं बाइकें, प्रधानाचार्य से शिकायत करने पर था नाराज

 मेजा। बृहस्पतिवार आधी रात बाद जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा में दो शिक्षकों की बाइकें फूंक दी गई। सूचना पर पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड ने कर्मचारियों ने आग बुझाई।



तब तक दोनों बाइकें पूरी तरह से जल गई थीं। कई शिक्षकों ने मौके से अपनी बाइक और कारों को हटाया। पुलिस ने 11 वीं के एक छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे पकड़ लिया है।


आरोप है कि पकड़ा गया छात्र आए दिन शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करता रहता था। जिस शिक्षक की बाइक आग के हवाले की गई है उन्हें छात्र ने धमकी भी


दी थी। नवोदय विद्यालय समिति के सहायक आयुक्त एचएन पांडेय ने जांच बैठा दी है।




भदोही के रहने वाले अभिषेक सिंह नवोदय विद्यालय में टीजीटी फिजिकल एजुकेशन के टीचर हैं। वह विद्यालय में सरकारी आवास में रहते हैं। आवास के सामने इन्होंने अपनी बुलेट बाइक खड़ी की थी। इनके बगल रहने वाले कला शिक्षक नितिन कुमार विश्वकर्मा की भी बाइक खड़ी थी।




बृहस्पतिवार आधी रात बाद अभिषेक सिंह और नितिन विश्वकर्मा की बाइक




जलने लगीं। धमाके की आवाज से सो रहे शिक्षक और उनके परिवार के सदस्य बाहर आ गए। तत्काल पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड कर्मियों को घटना की जानकारी दी गई। फायर ब्रिगेड ने आग बुझा ली।




शिक्षक अभिषेक सिंह का आरोप है कि 11वीं का छात्र आयुष वर्धन पांडेय आए दिन उनसे दुर्व्यवहार करता है। इसकी शिकायत प्रधानाचार्य से की गई थी। छात्र ने कई बार धमकी भी दे चुका था।




मेजा थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने बताया कि छात्र आयुष वर्धन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, नवोदय विद्यालय समिति के सहायक आयुक्त ने जांच बैठा दी है।

जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा में आधी रात को दो शिक्षकों की फूंक दीं बाइकें, प्रधानाचार्य से शिकायत करने पर था नाराज Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link