जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पासवर्ड रिसेट करने का दबाव बनाने और ऐसा न करने पर मारपीट करने, धमकी देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक इंटर कॉलेज के प्रबंधक सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है। डीआईओएस कार्यालय में बतौर वरिष्ठ सहायक तैनात सुरेंद्र मौर्या ने आरोप लगाया कि जनता इंटर कॉलेज के प्रबंधक अनूप कुमार एवं उनके साथियों से उनसे मारपीट की।

