Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, February 24, 2025

सर, पति दूर नौकरी करते हैं, ड्यूटी कटवा दीजिए

 मथुरा। सर, मेरे पति दूर नौकरी करते हैं। मेरे खुद के बच्चों की भी बोर्ड परीक्षा चल रही हैं। ड्यूटी करने में असमर्थ हूं। कृपया ड्यूटी काट दीजिए। इस तरह के विभिन्न प्रकार के प्रार्थना पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक और बीएसए कार्यालय में पहुंच रहे हैं, जिसमें बोर्ड परीक्षा में 12 दिन की ड्यूटी में शिक्षक समस्याएं गिनाते हुए ड्यूटी हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दे रहे हैं।



24 फरवरी से 12 मार्च तक यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं हैं। नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए परिषदीय एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। हालांकि कुछ मामलों में उचित कारण मिलने पर उन्हें परीक्षा की ड्यूटी में छूट दी जा रही है। वहीं, अधिकांश मामलों में रियायत नहीं बरती जा रही।


परीक्षा में ड्यूटी कटवाने के लिए परीक्षा तिथियों पर शादी, परिजनों की स्वास्थ्य, बच्चों का स्कूल में प्रवेश, पति के दूर रहने के कारण केंद्र पर पहुंचने में होने वाली समस्याएं, बच्चों की परीक्षा सहित घर में धार्मिक आयोजन का हवाला दिया जा रहा है।


यही नहीं कुछ शिक्षक प्रभावी लोगों के नाम पर भी ड्यूटी कटवाने की मांग कर रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों की ड्यूटी को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मानवीय आधार पर उचित कारण होने पर विशेष दिवस या पूरी परीक्षा से ड्यूटी काट सकते हैं।

सर, पति दूर नौकरी करते हैं, ड्यूटी कटवा दीजिए Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link