Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, February 1, 2025

परीक्षार्थियों के जूते-मोजे नहीं उतरवाएंगे, आज से प्रैक्टिकल शुरू

 लखनऊ, । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी जो 12 मार्च तक चलेगी। परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने एक और बार विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसका पालन परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से करना होगा। वहीं प्रश्न पत्रों के रखरखाव की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की होगी। दिशा-निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी के जूते-मोजे नहीं उतरवाए जाएंगे।



अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार की ओर से सभी जिलों के डीएम और यूपी बोर्ड के सचिव को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर किसी को फोटोग्राफी की अनुमति नहीं होगी। यूपी बोर्ड जिला विद्यालय निरीक्षक संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की विशेष निगरानी करेंगे। साथ ही सीसीटीवी कैमेरे के जरिए परीक्षा केंद्रों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी। वहीं शांति पूर्ण परीक्षा कराने के लिए अन्य भी कई इंतजाम किए जा रहे हैं। छात्र की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी बोर्ड ने जारी किए हैं। परीक्षा के दिन छात्रों को प्रवेश पत्र के साथ फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे आधार या पैन कार्ड भी लेकर जाना होगा।


यूपी बोर्ड 2025 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शनिवार यानी एक फरवरी से शुरू होंगी। बारहवीं की प्रयोगात्मक परीक्षा दो चरणों में मंडलवार आयोजित होगा। 19481 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई है। परीक्षक पहली बार ऐप के माध्यम से अंक अपलोड करेंगे।


● यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर नए दिशानिर्देश जारी


● केंद्र पर फोटोग्राफी की अनुमति नहीं किसी को

परीक्षार्थियों के जूते-मोजे नहीं उतरवाएंगे, आज से प्रैक्टिकल शुरू Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link