Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, February 5, 2025

अप्रैल से जून माह के बीच आरओ एआरओ परीक्षा कराने की तैयारी, इन पदों पर होनी है भर्ती

 प्रयागराज। समीक्षा अधिकारी (आरओ)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 इस साल अप्रैल से जून के बीच कराई जा सकती है। इन तीन महीनों के दौरान उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने परीक्षाओं के लिए पांच तिथियां आरक्षित की गई हैं। इन्हीं तिथियों पर परीक्षा कराने की तैयारी है।


आरओ/एआरओ के 411 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को प्रदेश के 2387 केंद्रों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए 1076004 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 64 फीसदी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।


हालांकि, परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद निरस्त कर दी गई थी। यह परीक्षा दोबारा दिसंबर-2024 में कराई जानी थी। लेकिन, परीक्षा के प्रारूप को लेकर विवाद के कारण आयोग को पुनर्परीक्षा स्थगित करनी पड़ी।




केंद्र निर्धारण नीति में बदलाव के कारण आयोग को एक दिन में परीक्षा कराने के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्र नहीं मिल रहे थे। एक से अधिक दिनों में परीक्षा कराने के निर्णय का अभ्यर्थी विरोध कर रहे थे। ऐसे में आयोग ने इस मामले में निर्णय लेने के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया, जिसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है। रिपोर्ट के आधार पर आयोग तय करेगा कि परीक्षा एक दिन में हो सकती है या नहीं।


हालांकि, आयोग एक दिन में परीक्षा कराने के लिए पर्याप्त संख्या


में केंद्रों की व्यवस्था करने में लगा है। आयोग ने आरओ/एआरओ की तरह पीसीएस परीक्षा भी एक से अधिक दिनों में कराने का निर्णय लिया था। लेकिन, अभ्यर्थियों के विरोध के कारण परीक्षा केंद्रों के निर्धारण से संबंधित नियमों को शिथिल करते हुए एक दिन में परीक्षा कराने के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रों की व्यवस्था कर ली गई।


आयोग ने बीते दिनों प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेज पीसीएस प्री की तर्ज पर अन्य प्रारंभिक परीक्षाएं कराने के लिए केंद्र निर्धारण की लिस्ट और सहमति पत्र मांगे थे। अगर पीसीएस की तरह

अन्य प्रारंभिक परीक्षाओं के लिए भी पर्याप्त संख्या में केंद्र उपलब्ध हो जाते हैं तो आयोग एक दिन में परीक्षा करा सकता है।


आयोग के कैलेंडर में 27 अप्रैल, चार व 11 मई और एक व 15 जून की तिथियां उन परीक्षाओं के लिए आरक्षित रखी गईं हैं, जिन्हें कैलेंडर में शामिल नहीं किया गया है। सूत्रों का कहना है कि इस माह आरओ/एआरओ परीक्षा पर निर्णय होने की उम्मीद है। परीक्षा मई या जून में निर्धारित आरक्षित तिथियों में कराई जा सकती है। अगर निर्णय जल्द हो गया तो 27 अप्रैल की आरक्षित तिथि पर भी परीक्षा हो सकती है।


■ इन पदों पर होनी है भर्ती


आरओ/एआरओ के कुल 411 पदों में उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के सर्वाधिक 322 पद एवं सहायक समीक्षा अधिकारी के 40 पद, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी के नौ पद, सहायक समीक्षा अधिकारी के 13 पद एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) का एक पद, उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद में समीक्षा अधिकारी के तीन पद एवं सहायक समीक्षा अधिकारी के 23 पद शामिल हैं।


अप्रैल से जून माह के बीच आरओ एआरओ परीक्षा कराने की तैयारी, इन पदों पर होनी है भर्ती Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link