Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, February 4, 2025

यूपी के आठ जिलों में बुधवार को सवैतनिक अवकाश, एक जिले में घोषित हुआ सार्वजनिक अवकाश

 शासन ने पांच फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आठ जिलों के मतदाता कर्मचारियों के लिए बुधवार को सवैतनिक अवकाश घोषित किया है।




अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन जितेन्द्र कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद की भांति पास के जिलों बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, मुजफ्फरनगर, शामली तथा मेरठ में कार्यरत मतदाताओं को भी सवैतनिक अवकाश दिया जायेगा। उन्होंने इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। यह आदेश सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट कर्मचारियों पर भी लागू होगा।



अयोध्या में बुधवार को रहेगा सार्वजनिक अवकाश


जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि पांच फरवरी को जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। जिले के कोषागार व उप कोषागार भी बंद रहेंगे। जनपद न्यायाधीश रणंजय कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार को कचहरी में भी अवकाश घोषित किया गया है। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ ने बताया कि आवासीय परिसर के साथ जिले के संबद्ध कॉलेजों में अवकाश रहेगा।


मतदाता पर्ची न होने पर इन विकल्पों का करें उपयोग


जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि उपचुनाव में मतदाताओं को मतदान पर्चियां वितरित की जा चुकी हैं। जिन मतदाताओं को किसी कारणवश मतदान पर्ची नहीं मिली है और उनका मतदाता सूची में नाम है तो उसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से अन्य विकल्प दिए गए हैं। इसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों व डाकघरों की फोटोयुक्त पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, यूडीआईडी कार्ड से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा मतदाता सूचना पर्ची निर्वाचन आयोग के पोर्टल https://voters.eci.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

यूपी के आठ जिलों में बुधवार को सवैतनिक अवकाश, एक जिले में घोषित हुआ सार्वजनिक अवकाश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link