Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, February 25, 2025

बेसिक व माध्यमिक स्कूलों को मिलेंगे खेल शिक्षक

 महराजगंज। बेसिक और माध्यमिक स्कूलों में खेल शिक्षकों की कमी जल्द दूर हो जाएगी। शिक्षा सेवा चयन आयोग ने परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों में रिक्त पदों की जानकारी मांगी है, जिसे संबंधित विभाग जुटाकर शासन को भेजने की तैयारी में जुट गया है।



माध्यमिक और परिषदीय स्कूलों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के निर्देश हैं। माध्यमिक स्कूलों को तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर तक क्रिकेट, फुटबॉल, वाॅलीबाल, हॉकी, ताइक्वांडो व जिमनास्टिक टीम बनानी है, जिसके लिए बहुत पहले विभाग निर्देश जारी कर चुका है। जनपद में 278 माध्यमिक स्कूलों में 1.17 लाख विद्यार्थी नामांकित हैं, लेकिन प्रत्येक स्कूल में खेल शिक्षक नहीं हैं।


पूरे जनपद में सिर्फ 20 खेल शिक्षकों की तैनाती है और शेष पद खाली हैं। इसी प्रकार 1705 परिषदीय स्कूलों का संचालन है जिसमें 2.48 लाख विद्यार्थी नामांकित हैं। इसमें 12 खेल शिक्षक ही तैनात हैं, जबकि सरकार की तरफ से स्पोर्ट्स ग्रांट के तहत प्रति वर्ष स्कूलों को बजट दिया जाता है।


बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता भी दो वर्ष से ब्लाॅक, जनपद, मंडल और राज्य स्तर पर आयोजित हो रही है, लेकिन खेल शिक्षकों की कमी के कारण रुचि होने के बाद भी विद्यार्थी संबंधित खेलों का ज्ञान प्राप्त करने में पीछे रह जाते हैं।


बेसिक व माध्यमिक स्कूलों को मिलेंगे खेल शिक्षक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link