Budget 2025 | Nirmala Sitharaman Speech Live | केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को अपना लगातार 8वां बजट पेश कर रही हैं. 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश हो रहा है. वित्त मंत्री का बजट भाषण 11 बजे शुरू हुआ है. इसमें कई ऐलान की उम्मीद हो रही है. आम जनता से लेकर कॉर्पोरेट जगत को भी इस बजट का इंतजार रहा है. सरकार की तरफ से महंगाई और टैक्स के साथ-साथ मिडिल क्लास के भी कई ऐलान संभव हैं. इस साल का बजट भी पिछले तीन सालों की तरह पेपर लेस है यानि कि ब्रीफकेस को लाल कपड़े में लपेटकर वित्त मंत्री संसद पहुंची हैं.
यहां यह समझना जरूरी है कि आम बजट में रक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ ही भारतीय रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं हैं. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में बजट से जुड़ी कई पुरानी परंपराओं में बदलाव किया है. जिसमें रेल बजट भी शामिल है. साल 2017 से पहले भारतीय रेलवे के लिए अलग से रेल बजट पेश किया जाता था. लेकिन इसके बाद रेल बजट को इसी आम बजट में शामिल कर लिया गया था.
Live: इनकम टैक्स पर वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान
- वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स पर बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि इनकम टैक्स पर नया बिल अगले हफ्ते सरकार लाएगी. इसके अलावा उन्होंने इस पर और कुछ नहीं कहा है. वैसे भी इस बार बजट से टैक्सपेयर्स को काफी उम्मीदें थीं. माना जा रहा था कि पुरानी और नई, दोनों तरह की इनकम टैक्स व्यवस्थाओं में टैक्सपेयर्स को कई छूट और कटौती दी जा सकती हैं. लेकिन यह इंतजार एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है.
Sat, Feb 1, 2025, 11:42 AM
KCC से लेकर कैंसर अस्पताल तक.. अब तक की बड़ी घोषणाएं
- क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई. इसका फायदा देश के करोड़ों किसानों को मिलेगा.
- पीएम धन ध्यान कृषि योजना की घोषणा. योजना से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा.
- सरकार ने बिहार में मखाना बोर्ड के गठन का प्रस्ताव रखा है. इसके गठन से मखाना उत्पादक किसानों को फायदा मिलेगा.
- स्वास्थ्य के लिहाज से देश के हर जिले में कैंसर अस्पताल खोले जाएंगे. इन्हें अगले तीन साल में खोला जाएगा.
के लिए राज्यों के साथ योजना.
Sat, Feb 1, 2025, 11:05 AM
'निजी सेक्टर में बढ़ाएंगे निवेश, सबसे तेज बढ़ रही भारत की इकोनॉमी'
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है। पिछले 10 वर्षों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है। इस अवधि में भारत की क्षमता और संभावनाओं पर विश्वास और बढ़ा है। हम अगले 5 वर्षों को सबका विकास को साकार करने और सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास को प्रोत्साहित करने के एक अनूठे अवसर के रूप में देखते हैं.
- जियो पॉलिटिकल तनाव से ग्लोबल ग्रोथ में कमी निजी सेक्टर निवेश बढ़ाने में मदद करेंगे. बजट में 10 खास थीम पर ध्यान, FM बजट से निर्यात को बढ़ावा देने की कोशिश. वित्त मंत्री ने बजट पेश किया बजट में सरकार का फोकस ग्रोथ पर सरकार का सबके विकास पर जोर. FM मध्यम वर्ग की खपत बढ़ाने पर जोर रहेगा.
Sat, Feb 1, 2025, 11:00 AM
Live लोकसभा में हंगामे के बीच सीतारमण का बजट भाषण शुरू
- इंतजार खत्म हुआ. संसद में निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं. इसकी शुरुआत से पहले ही कुंभ के मुद्दे पर सपा सांसदों ने संसद में हंगामा काटा. लोकसभा स्पीकर ने अखिलेश यादव समेत अन्य को बजट भाषण सुनने की हिदायत दी.
Sat, Feb 1, 2025, 10:58 AM
कांग्रेस नेता जयराम रमेश क्या बोले-
जयराम रमेश ने कहा कि बजट में नीयत और विषय-वस्तु देखी जाती है. नीयत और विषय-वस्तु ही सीमा तय करती है. हमें बहुत उम्मीद नहीं है. जो कदम उठाए जाने हैं, निजी निवेश के लिए जो प्रोत्साहन चाहिए, मुझे बजट में ऐसे किसी बड़े धमाके की उम्मीद नहीं है. लेकिन देखते हैं कि मध्यम वर्ग के लिए क्या होगा, टैक्स में छूट मिलेगी या नहीं, क्या हमें टैक्स आतंकवाद से मुक्ति मिलेगी? GST में बुनियादी सुधारों की जरूरत है. मोदी 3.0 की चर्चा हो रही है लेकिन GST 2.0 कब आएगा.
Sat, Feb 1, 2025, 10:55 AM
बजट शुरू होने से पहले क्या बोले अखिलेश यादव
- समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आज बजट आ रहा है. बजट आम लोगों को मायूस ना करे. बजट से ज़्यादा महत्वपूर्ण यह है कि अभी भी कुंभ में लोग अपनों की तलाश में खोया-पाया केंद्रों अलग-अलग जगहों पर जा रहे हैं. जिस कुंभ के लिए पता नहीं कितना बजट खर्च हुआ होगा, कितने विज्ञापन चल रहे होंगे. 40 करोड़ लोगों को बुलाने का लक्ष्य था, डिजिटल महाकुंभ की बात थी, CCTV कैमरे लगे होंगे क्या उन्हें इसकी जानकारी नहीं है?... बजट अपनी जगह है लेकिन कुंभ महत्वपूर्ण है... बजट निराश न करे
Sat, Feb 1, 2025, 10:49 AM
Budget Live: कुछ ही देर में बजट पेश करेंगीं सीतारमण
इंतजार खत्म होने वाला है. वित्त मंत्री संसद पहुंच गई हैं और 11 बजे के आसपास वे बजट पढ़ना शुरू करेंगीं. इससे पहले संसद भवन में मोदी कैबिनट की बैठक हुई है. मीटिंग में आम बजट को मंजूरी मिल गई है.
Sat, Feb 1, 2025, 10:40 AM
कैबिनेट बैठक से निकलीं वित्त मंत्री
-बजट से पहले मोदी कैबिनेट की बैठक हो चुकी है, इसमें आम बजट को मंजूरी दी गई. बैठक के लिए कई मंत्री पहुंचे हैं. ये बैठक संसद भवन में होगी. संसद भवन में हुई हैं. बैठक खत्म होते ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कैबिनेट बैठक से निकल ली हैं. कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दे दी है.
Sat, Feb 1, 2025, 9:58 AM
राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री को खिलाई दही-चीनी
- बजट पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति ने बजट पेश करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री और उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री को दही-चीनी खिलाई. तस्वीरें राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी की गई हैं.
Sat, Feb 1, 2025, 9:35 AM
वित्त मंत्री ने पहनी है विशेष साड़ी
- बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए साड़ी पहनी है. दुलारी देवी 2021 में पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं. जब वित्त मंत्रीने मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी का दौरा किया था तो उन्होंने दुलारी देवी से मुलाकात की और बिहार में मधुबनी कला पर सौहार्दपूर्ण विचारों का आदान-प्रदान किया. दुलारी देवी ने साड़ी पेश की थी और वित्त मंत्री से इसे बजट के दिन पहनने के लिए कहा था.
, Feb 1, 2025, 9:20 AM
बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार
- उधर वित्त मंत्री बजट पेश करने वाली हैं. इधर शेयर बाजार में अच्छी तेजी के साथ शुरुआत हुई. 311 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 77,812 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी 62 अंक ऊपर 23,570 के ऊपर पहुंचा था. निफ्टी बैंक करीब 100 अंक ऊपर 49,684 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा. वहीं निफ्टी मिडकैप में 334 अंकों की तेजी के साथ 54,047 के लेवल पर था.
Sat, Feb 1, 2025, 9:15 AM
Live: वित्त मंत्रालय से निकलीं सीतारमण
केंद्रीय बजट 2025-26 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से निकली हैं. वित्त मंत्रालय से बाहर वीडियो भी सामने आया है. वे 11 बजे संसद के पटल पर देश का बजट पेश करेंगी. आम लोगों से लेकर कॉर्पोरेट दुनिया को इस बजट का ब्रेसब्री से इंतजार है.