नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने यूपीआई लाइट में एक बार में प्रति लेनदेन की सीमा को बढ़ा दिया है। अब ग्राहक एक बार में 1000 रुपये तक का लेनदेन कर पाएंगे।
पहले यह सीमा 500 रुपये थी। इसके साथ वॉलेट में राशि रखने की सीमा को दो हजार से बढ़ाकर पांच हजार रुपये कर दिया गया है। एनपीसीआई के अनुसार, ये नई सीमाएं तत्काल लागू हो गई हैं।

