Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, March 22, 2025

चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम में दाखिला परीक्षा 29 अप्रैल को, आवेदन 31 तक

  नई दिल्ली। कक्षा 12वीं के बाद शिक्षक बनने के लिए चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) में दाखिले की परीक्षा 29 अप्रैल को होगी।



इसके लिए उम्मीदवारों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट पर जाकर 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। मेरिट के आधार पर विश्वविद्यालय आईटीईपी प्रोग्राम में


सीट देंगे। कई आईआईटी, एनआईटी भी आईटीईपी प्रोग्राम की पढ़ाई करवाते हैं, इसलिए आवेदन के समय छात्र इनकी सूची जांच सकते हैं।


एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, कक्षा 12वीं के बाद शिक्षक बनने की पढ़ाई वाले इस प्रोग्राम में दाखिले के लिए




कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) राष्ट्रीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित होगी।




परीक्षा की मेरिट से शैक्षणिक सत्र 2025-26 में चार वर्षीय आईटीईपी प्रोग्राम की पढ़ाई करवाने वाले सभी उच्च शिक्षण संस्थान दाखिला देंगे। राष्ट्रीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए देशभर में 178 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी समेत 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित होगी।

चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम में दाखिला परीक्षा 29 अप्रैल को, आवेदन 31 तक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link