Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, March 31, 2025

32 किमी दूर नहर में मिला शिक्षक का शव

 Barabanki News: 32 किमी दूर नहर में मिला सीतापुर के शिक्षक का शव

बाराबंकी। सीतापुर में पत्नी से विवाद के छह दिन बाद जिले के बड्डूपुर क्षेत्र में नहर में कूदने वाले शिक्षक नवनीत पांडेय का शव तीसरे दिन शनिवार को 32 किमी दूर देवा क्षेत्र में मिला। बताया जा रहा है कि नवनीत पत्रकार भी थे। शव देखते ही उनके भाई व परिजन बिलख पड़े। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चूंकि शिक्षक के लापता होने का केस 20 मार्च को ही सीतापुर की महमूदाबाद कोतवाली में दर्ज हो गया था, इसलिए पूरा मामला वहीं पर स्थानांतरित किया जाएगा।



सीतापुर जिले के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कस्बा पैंतेपुर निवासी नवनीत पांडेय महमूदाबाद के ही एक निजी विद्यालय मेंं शिक्षक थे। 20 मार्च को पत्नी अंकिता से उनका विवाद हुआ था। अंकिता का आरोप है कि नवनीत के किसी अन्य महिला से संबंध हैं और जब विरोध किया तो नवनीत ने मारपीट की और छोड़कर चले गए।

पत्नी की तहरीर पर महमूदाबाद कोतवाली में गुमशुदगी का केस दर्ज हुआ था लेकिन 26 मार्च की शाम बड्डूपुर में शारदा सहायक नहर पुल पर नवनीत की बाइक, पर्स व जूते पड़े मिले थे। पत्नी ने पुलिस को बताया के उन्होंने वीडियो कॉल करने के बाद नहर में छलांग लगाई थी।


एसडीआरएफ व पुलिस टीम नहर में नवनीत को तलाश रही थी। शनिवार को देवा कोतवाली क्षेत्र में माती के पास इंदिरा नहर में शव उतराता हुआ मिला। देवा के एसएचओ अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के भाई प्रद्युम्न व नवीन ने भाभी से विवाद के कारण भाई द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात कही। पूरे मामले की जांच सीतापुर पुलिस ही करेगी।

32 किमी दूर नहर में मिला शिक्षक का शव Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link