Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, March 21, 2025

94 वर्षीय बुजुर्ग की फरियाद सुनकर डीएम हुये भावुक, बोले दद्दा अब आप को दुबारा नहीं आना पडेगा

 94 वर्षीय बुजुर्ग की फरियाद सुनकर डीएम हुये भावुक, बोले दद्दा अब आप को दुबारा नहीं आना पडेगा


खेत कब्जा की शिकायत पर कानूनगो व लेखपाल को सस्पेंड करने व एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के डीएम ने दिये निर्देश




हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। आज जन सुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट कक्ष का माहौल उस समय भावुक हो गया जब धोंधी गाँव के एक 94 वर्ष के एक बुजुर्ग शिवकरन द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय सोमेश्वर द्विवेदी जिलाधिकारी मंगला प्रसाद के समक्ष पहुँचे और शिकायत की कि उनके खेत पर गाँव के कुछ लोगों ने कब्ज़ा कर लिया है। वह पहले भी दो बार 31 दिसम्बर व 23 जनवरी को शिकायत कर चुके हैं लेकिन लेखपाल द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है।

 बुजुर्ग ने लड़खड़ाती हुई आवाज़ में अपनी बात रखी। जिलाधिकारी ने खड़े होकर बुजुर्ग की बात को ध्यान से सुना। उन्होंने तत्काल वर्चुअल माध्यम से उप जिलाधिकारी बिलग्राम से बात की व सम्बंधित लेखपाल की जवाबदेही तय करते हुए खेत की मेड़बंदी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाही करने वाले लेखपाल व कानून गो को निलंबित करने तथा नायब तहसीलदार, तहसीलदार व उपजिलाधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पैमाइश करने के उपरांत पत्थर लगाकर सीमा का चिन्हांकन किया जाये। 


मेड़ तोड़कर कब्ज़ा करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाये। जिलाधिकारी ने भावुक होकर बुजुर्ग शिवकरन से कहा कि "दद्दा अब आपको दुबारा नहीं आना पड़ेगा। हमारी प्रशासन की टीम आपके पास पहुंचेगी और समस्या का समाधान होगा।" बुजुर्ग यह सुनकर रोने लगे और बोले "आज उनका आना सफल हो गया। जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी के वाहन से बुजुर्ग को उनके घर तक भिजवाया।

94 वर्षीय बुजुर्ग की फरियाद सुनकर डीएम हुये भावुक, बोले दद्दा अब आप को दुबारा नहीं आना पडेगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link