Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, March 27, 2025

राज्य पुरस्कार विजेता शिक्षक हिंदी की परीक्षा में फेल, डायट पर एआरपी के चयन के लिए हुई थी परीक्षा

 राज्य पुरस्कार विजेता शिक्षक हिंदी की परीक्षा में फेल, डायट पर एआरपी के चयन के लिए हुई थी परीक्षा

लखनऊ। राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक भी अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के चयन के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में फेल हो गए। 22 मार्च को डायट निशातगंज पर परीक्षा हुई थी।



दो घंटे की लिखित परीक्षा में राज्य अध्यापक पुरस्कार विजेता गोसाईंगंज प्राथमिक विद्यालय सलौली के शिक्षक संतोष कुमार भी शामिल हुए थे। उन्होंने हिंदी विषय से परीक्षा के लिए आवेदन किया था, लेकिन वे फेल हो गए।


परीक्षा में शामिल कुल 57 शिक्षकों में से 29 फेल हो गए। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्य अध्यापक पुरस्कार व परीक्षा में अंतर है। परीक्षा में कई बार ऐसी स्थिति आती है कि जवाब मालूम होने के बाद भी सवाल हल नहीं हो पाते हैं।




कोरोना काल में घर-घर जाकर पढ़ाया : कोरोना काल में जब सरकारी स्कूल बंद थे, उस समय संतोष कुमार ने बच्चों को घर-घर जाकर पढ़ाया। मोहल्ला क्लास चलाकर उनकी पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दी। हाल ही में उनके विद्यालय के बच्चों का चयन विद्या ज्ञान स्कूल के लिए हुआ है।



परीक्षा का सिलेबस तय नहीं था। पहले बताया गया कि बहुविकल्पी प्रश्नपत्र आएगा। पेपर काफी कठिन था। परीक्षा की अवधि भी कम थी। आधे घंटे का समय और दिया जाना चाहिए था। संतोष कुमार, शिक्षक

राज्य पुरस्कार विजेता शिक्षक हिंदी की परीक्षा में फेल, डायट पर एआरपी के चयन के लिए हुई थी परीक्षा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link