Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, March 29, 2025

छह वर्ष उम्र पूरी करने पर ही कक्षा एक में नामांकन

 छह वर्ष उम्र पूरी करने पर ही कक्षा एक में नामांकन

परिषदीय विद्यालयों में नए सत्र 2025-26 में छह वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों का नामांकन किया जाएगा। इस सम्बंध में शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि शैक्षिक सत्र 2025-26 में कक्षा एक में ऐसे छात्र-छात्राओं का नामांकन किया जाएगा जिनकी आयु 31 जुलाई 2025 तक या इससे पहले छह वर्ष हो रही हो।







शासन के इस निर्णय का उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने स्वागत किया है। संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि विभाग का अच्छा निर्णय है। इससे उन बच्चों का नामांकन हो सकेगा जिनकी उम्र जुलाई में पूरी होगी। इससे उनको उम्र सीमा में चार माह की छूट मिल जाएगी। पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रवेश के लिए 1 अप्रैल तक छह साल की आयु पूरी होना अनिवार्य था।




इससे पिछले सत्र में कई बच्चों का नामांकन नहीं हो सका था। शिक्षकों और अभिभावकों की मांग पर शिक्षा मंत्रालय से चर्चा के बाद इस नियम में बदलाव किया गया है। अब यह नियम स्थायी रूप से लागू रहेगा। इस बदलाव से नए सत्र में नामांकन बढ़ने की उम्मीद है।

छह वर्ष उम्र पूरी करने पर ही कक्षा एक में नामांकन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link