बरेली के फतेहगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की दो छात्राओं से प्रधानाध्यापक ने शर्मनाक हरकत कर दी। आरोप है कि दो दिन पहले वह छात्राओं को आधार कार्ड संशोधन के बहाने कमरे पर ले गया और वहां उनसे अश्लील हरकत कर दी। गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल में घुसकर प्रधानाध्यापक की पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ छेड़खानी व एससी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रधानाध्यापक ने भी स्कूल में घुसकर हमला करने का आरोप लगाकर तहरीर दी है।
गांव निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट कराई है कि उनकी 13 साल की बेटी गांव के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ती है। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने उनकी बेटी व उसकी सहपाठी छात्रा से आधार कार्ड में संशोधन कराने की बात कही और इस बहाने 27 मार्च को अपने घर मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर) ले गया। प्रधानाध्यापक ने दूसरी छात्रा को कूड़ा फेंकने बाहर भेज दिया और उनकी बेटी के साथ छेड़खानी करने लगा। उनकी बेटी के चिल्लाने पर दूसरी छात्रा आ गई तो प्रधानाध्यापक ने उसके साथ भी छेड़खानी की। विरोध करने पर दोनों को धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो जान से मार दूंगा। उसके बाद दस-दस रुपये देकर फतेहगंज पूर्वी तक छोड़ गया।
.jpg)
