Amroha News: शिक्षक ने नाबालिगों को थमाई स्कूटी, पिकअप ने रौंदा, गंभीर
कंपोजिट विद्यालय के स्टाफ की लापरवाही दो छात्रों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ गई। स्टॉफ के कहने पर कक्षा दो के प्रश्नपत्र की फोटोकॉपी कराने जा रहे दोनों छात्रों की स्कूटी को सामने से आ रही एक पिकअप ने टक्कर मार दी।
दोनों को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल से मेरठ के लिए रेफर किया गया है। उधर, हादसे के बाद भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसे पुलिस को सौंप दिया। बीएस ने प्रधानाध्यापक नाहिदा सुल्तान और स्कूटी देने वाले विद्यालय के शिक्षक संजय सागर को निलंबित कर दिया है। साथ ही बीईओ अरुण कुमार से शिक्षक संजय के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए कहा है।