Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, March 29, 2025

प्रधानाचार्यों को मिलेगा एक- एक टैबलेट

 प्रधानाचार्यों को मिलेगा एक- एक टैबलेट


राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण प्रक्रिया को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने और प्रशासनिक कार्यों के सुचारु संचालन के लिए प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक को एक टैबलेट प्रदान किया जाएगा। कैबिनेट ने समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत प्रदेश के 2204 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए 10,000 रुपये प्रति विद्यालय की दर से टैबलेट उपलब्ध कराने की स्वीकृति दे दी है।






प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए कार्यदायी संस्था यूपी डेस्को द्वारा निविदा प्रक्रिया के तहत टेंडर प्राप्त किए गए थे, जिनकी निर्धारित दरों के अनुसार 62,65,575 रुपये की अतिरिक्त धनराशि की जरूरत थी। इस धनराशि की व्यवस्था राज्य बजट से किए जाने के लिए कैबिनेट अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है। अब प्रत्येक राजकीय माध्यमिक विद्यालय को एक टैबलेट उपलब्ध हो सकेगा, जिससे विद्यालयों के प्रशासनिक कार्यों और पठन-पाठन गतिविधियों का डिजिटल संचालन सुनिश्चित होगा।

प्रधानाचार्यों को मिलेगा एक- एक टैबलेट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link