घर पर रख सकते हैं कितना पैसा? जानें क्या है इस बारे में आईटी कानून
How much cash can you keep at home: दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवास पर बेहिसाब नकदी मिलने के बाद जांच शुरू हुई है. आईटी कानून के अनुसार, घर पर कितनी भी नकदी रख सकते हैं, बशर्ते वह वैध हो और आयकर रिटर्न में घोषित हो.
हाइलाइट्स
घर पर कितनी भी नकदी रख सकते हैं, बशर्ते वह वैध हो
अवैध नकदी पर 137 फीसदी तक का जुर्माना लग सकता है
एक दिन में 2 लाख रुपये से अधिक नकद लेना मना है
How much cash can you keep at home:
दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवास पर बेहिसाब नकदी मिलने का मामला हाल ही में सुर्खियों में रहा है. इस घटना के बाद न्यायाधीश यशंवत वर्मा से कामकाज वापस ले लिया गया था. बाद में सामने आए वीडियो में 14 मार्च को आग लगने की घटना के बाद उनके आवास से जले हुए नोटों के बंडल बरामद हुए थे. भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने नकदी बरामदगी से जुड़े आरोपों की जांच के लिए वरिष्ठ न्यायाधीशों की तीन सदस्यीय समिति गठित की है.

