छतारी। क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल ने निरीक्षण किया। जहां पर शौचालय में गंदगी देख एसडीएम भड़क गए और स्कूल प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई। वहीं, नगर पालिका कर्मचारियों को सफाई करने के निर्देश दिए।
एसडीएम दीपक कुमार पाल ने शनिवार को छतारी के प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जहां पर सभी शिक्षक उपस्थित मिले और विद्यालय परिसर में इंटरलॉकिंग टाइल्स भी मिली। इसके बाद शौचालयों को देखा तो वहां पर गंदगी का अंबार लग रहा था, जैसे काफी समय से सफाई नहीं हुई हो।
इसके अलावा दूसरा शौचालय बंद था। वहां पर नगर पालिका कर्मचारियों को निरंतर शौचालय की सफाई करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि स्कूल के निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति मिली। दस्तावेजों की जांच की गई। मौके पर शौचालय में गंदगी मिलने पर नगर पालिका कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं।