Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, March 8, 2025

नाम बदलकर बन गया सहायक शिक्षक, बर्खास्त

 हरदोई। संजीव कुमार से अजय कुमार बनकर फर्जी अभिलेखों से नौकरी पाए सहायक अध्यापक की बीएसए विजय कुमार सिंह ने सेवा समाप्त कर दी है।



हरपालपुर के बीईओ को बर्खास्त किए गए सहायक अध्यापक अजय कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के भी आदेश दिए हैं। 2016 से अब तक वेतन और भत्ता के तौर पर किए गए भुगतान की वसूली भूराजस्व की भांति कराई जाएगी।



बीएसए ने बताया कि विकास खंड हरपालपुर के कन्या प्राथमिक विद्यालय पत्थरपुरवा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात रहे अजय कुमार की सेवा समाप्त कर दी गई है। अजय कुमार ने 7 सितंबर 2016 को सहायक अध्यापक पद पर नौकरी पाई थी। अजय कुमार का वास्तविक नाम संजीव कुमार पुत्र गोविंद सिंह है और फिरोजाबाद के शिकोहाबाद


थाना क्षेत्र के शंभू नगर का रहने वाले है। हरपालपुर के खंड शिक्षाधिकारी ने सहायक अध्यापक अजय कुमार के नाम बदलने और भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी में शामिल रहने की रिपोर्ट दी थी।




बताया कि संजीव कुमार से अजय कुमार बने और शिक्षा विभाग में नौकरी पाने के बाद 25 मई 2017 को आधारकार्ड में भी नाम संशोधित करा लिया। जिसमें जन्मतिथि एक जून 1993 के स्थान पर 15 मई 1988 करा ली। ऐसे ही शैक्षिक अभिलेखों में साल 2005 में हाईस्कूल और 2007 में कक्षा 12 की पढ़ाई अजय कुमार के नाम से की। जबकि 2008 में हाईस्कूल और 2011 में इंटरमीडिएट संजीव कुमार पुत्र गोविंद सिंह के नाम से किया है।

नाम बदलकर बन गया सहायक शिक्षक, बर्खास्त Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link