Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, March 12, 2025

प्रधानाध्यापक से अश्लीलता के विरोध में दिया धरना, बीईओ पर आरोप

 हाथरस। बीईओ पर एक प्रधानाध्यापिका से अश्लीलता करने के आरोप लगने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने सोमवार को बीएसए कार्यालय पर नारेबाजी की और धरना दिया।



प्रदर्शनकारियों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपकर आरोपी बीईओ पर कार्रवाई की मांग की। बीएसए के आश्वासन पर धरना खत्म हुआ।


बीईओ पर कार्रवाई की मांग को लेकर भारतीय किसान बनियन व्यापार केके नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदाधिकारी सोमवार को बीएसए कार्यालय पहुंचे। पदाधिकारी कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोपी बीईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।




प्रदेशाध्यक्ष केके शर्मा ने कहा कि प्रधानाध्यापिका के साथ जो कुछ हुआ है, वह काफी निंदनीय है। आरोपी बीईओ के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।




ज्ञापन सौंपने वालों में हरीश तिवारी, गोपाल शर्मा, लव शर्मा, सचिन शर्मा, शीलू तिवारी, नरेंद्र तिवारी आदि शामिल थे। इस मामले की जांच के लिए बीएसए ने दो सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया है। समिति में बीईओ मुख्यालय व डायट प्रवक्ता सरिता को सदस्य नामित किया गया है।




बीईओ पर लगे आरोपों की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। - स्वाति भारती, बीएसए हाथरस।






शिक्षक नेताओं के बोल


आरोपी बीईओ का रवैया शिक्षकों के प्रति ठीक नहीं है। इस बारे में पूर्व में बीएसए को अवगत कराया जा चुका है। प्रधानाध्यापक के साथ जो कुछ हुआ, वह निंदनीय है। बुधवार को संगठन की बैठक होगी। इसके बाद बीएसए और डीएम को ज्ञापन देंगे। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन धरना देगा। - सुरेश कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ।




इस मामले को लेकर संगठन की बैठक सोमवार को होगी। अगर उच्चाधिकारियों ने अनुचित रूप से आरोपी बीईओ का साथ दिया तो धरना दिया जाएगा। पीड़ित प्रधानाध्यापक को न्याय मिलने तक हम चुप नहीं बैठेंगे। रविकांत मिश्रा, जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ।








शिक्षक संगठनों ने बनाई आंदोलन की रणनीति




हाथरस। अश्लीलता के मामले में शिक्षक संगठन भी शिक्षिका के पक्ष में लामबंद हो गए हैं। सोमवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने ओढ़पुरा तिराहा पर बैठक कर रणनीति तैयार की।




संगठन का कहना है कि उच्चाधिकारियों ने अगर अनुचित रूप से आरोपी बीईओ का साथ दिया तो प्रदेश स्तर तक धरना-प्रदर्शन किया




जाएगा। इसी तरह उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संगठन ने भी इस मामले को लेकर 12 मार्च को बैठक बुलाई है।




संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा का कहना है कि इस मामले में बीएसए कार्यालय से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रधानाध्यापक से अश्लीलता के विरोध में दिया धरना, बीईओ पर आरोप Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link